Latest News

Monday, April 07, 2025

बाइक सवार मनबढ़ युवक ने पान विक्रेता को गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया, पुलिस तफ्तीश में जुटी

वाराणसी: मरुई गांव में रविवार की रात बाइक सवार तीन मनबढ़ युवकों ने पान विक्रेता सुरेंद्र कुमार मौर्य (55) को लक्ष्य कर फायरिंग की। असलहे से निकली गोली सुरेंद्र के बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में लगी। फिलहाल, वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पाकर पहुंची सिंधौरा थाने की पुलिस वारदात की वजह पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद को मान कर जांच कर रही है।



सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में सुरेंद्र कुमार मौर्य का घर है। घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर सुरेंद्र ने चाय-पान की दुकान खोल रखी है। रोजाना की तरह सुरेंद्र अपनी दुकान पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक से सिंधौरा की ओर से तीन युवक आए। उस दौरान सुरेंद्र एक ग्राहक को सामान दे रहे थे।


बाइक से एक युवक नीचे उतरा और गालीगलौज करते हुए सुरेंद्र को लक्ष्य कर दो राउंड फायरिंग किया। संयोग अच्छा था कि असलहे से निकली एक गोली उनके बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में लगी। फायरिंग करने के बाद तीनों युवक तेजी से बाइक लेकर भोजूबीर की ओर भाग निकले।


उधर, इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि दुकानदार की हालत ठीक है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद को मान कर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment