वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए भी जल्द ही धनराशि जारी की जाएगी। पीडब्ल्यूडी, जल निगम और नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर यह राशि स्वीकृत की गई।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के हैंडलर बन रहे पूर्वांचल के युवा, इन दो तरीकों से किया जाता है इनका इस्तेमाल
पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क चौड़ीकरण की डीपीआर मांगी थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा। बीते पंद्रह दिनों में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। जल निगम ने भी सीवर लाइन के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।
यह भी पढ़ें: कराची में ढेर हुआ हाफिज सईद का करीबी, शॉर्प-शूटर ने मारी गोली, लश्कर से भी जुड़े थे तार
दालमंडी की 650 मीटर लंबी सड़क को 17 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। नाली के डक्ट बनाए जाएंगे और सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि चौड़ीकरण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा, मंडलीय कमिश्नरी कार्यालय प्रोजेक्ट को भी शासन की मंजूरी मिल गई है। दस मंजिला इस अत्याधुनिक भवन में 59 कार्यालय स्थानांतरित किए जाएंगे। इसमें कांफ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, बैंक, जिम और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं होंगी। इस परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, और वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) इसका निर्माण करेगा।
No comments:
Post a Comment