लखनऊ: यूपी सरकार ने 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इसमें 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अफसर हैं। 7 जिलों के SP बदले हैं। इनमें झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात शामिल हैं।
लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहीं झांसी SSP सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है। वे 1 जनवरी को प्रमोट होकर SSP से डीआईजी बन गई थीं। उनकी जगह कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टी और शादी के सीजन में बिहार जाने की टेंशन खत्म! 10 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट और टाइम टेबल
सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटा दिया गया है। उन्हें एएनटीएफ का SP बनाया गया है। उनकी जगह बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा भेजा गया है। लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह को महोबा एसपी बनाकर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर बंद बक्से मे निर्वस्त्र हालत मे मिला युवक, खूब हुई धुनाई
आलोक प्रियदर्शी को प्रमोशन के बाद तैनाती दी गई है। वे फर्रुखाबाद में एसपी थे। अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनात आरती सिंह को फर्रुखाबाद का एसपी बनाया गया है।
अभिषेक यादव की लंबे समय बाद मेन स्ट्रीम में वापसी हुई है। पहले वे लंबे समय तक मुजफ्फरनगर और फिर मथुरा के एसएसपी रहे थे। मथुरा में मंदिर में भगदड़ के बाद उन्हें हटाया गया था। अब उन्हें एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गई है।
No comments:
Post a Comment