Latest News

Wednesday, April 09, 2025

आधी रात को 10 स्पा सेंटरों पर छापा; 3 थानों की पुलिस को देख भागे लड़के-लड़कियां, CCTV फुटेज जब्त

वाराणसी: एसीपी ने तीन थानों का फोर्स लेकर सिगरा और चेतगंज में 10 से अधिक बार और स्पा सेंटरों में छापेमारी की। पुलिस को देखकर कई संचालक स्पा सेंटरों का शटर गिरा कर भाग गए। कुछ सेंटरों से युवक-युवतियां भाग निकलीं। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने इन सभी दुकानों के 10 दिन पुराने सीसीटीवी खंगाले। कुछ के फुटेज जब्त किए। इनमें लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने काशी के 40 स्पा सेंटरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें पुलिस को अनैतिक काम होने के क्लू मिले हैं।


यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में किया समीक्षा बैठक

पुलिस ने छात्रा से गैंगरेप के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। स्पा सेंटरों के कमरों की तलाशी, CCTV भी चेक किए मंगलवार रात करीब 10 बजे एसीपी गौरव कुमार ने चेतगंज कार्यालय पर सिगरा और चेतगंज के थाना अध्यक्ष और चौकी इचांर्ज की बैठक बुलाई। उनके क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर, कैफ़े और हुक्का बार के बारे में जानकारी ली। अधूरी जानकारियां देने वाले चौकी इचांर्ज की क्लास लगाई।

फिर रात 12 बजे ACP गौरव कुमार लगभग 18-20 पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी के लिए निकले। सबसे पहले चेतगंज क्षेत्र में चल रहे लाइव कैफे और स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही आसपास के बार, स्पा सेंटरों, होटलों में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ एसीपी ग्लोबल स्पा एंड सलोन पहुंचे। यहां सबसे पहले गेट पर दो पुलिसकर्मी खड़े कर दिए ताकि कोई भी अंदर से बाहर न भाग सके। फिर अंदर हाल में पहुंचकर मौजूद लोगों से पूछताछ की। स्पा सेंटर के सभी कमरों की तलाशी ली। पुलिस ने स्पा के सीसीटीवी फुटेज भी देखें।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का तोहफा: यूपी राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 16 लाख से अधिक को लाभ

युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागे

पुलिस को देखकर कुछ युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भाग निकले। कई संचालक सेंटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने यहां करीब 5 स्थानों पर जांच की। फिर पुलिस सिगरा पहुंची। सिगरा में पुलिस ने बार-कैफै, स्पा सेंटरों पर सीसीटीवी फुटेज देखे। इन फुटेज में कुछ कपल आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए। इन फुटेज को पुलिस जब्त कर ले गई। सिगरा के ड्रिंक्स एंड बोर्ड और DGP पर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ थी। लड़कियों भी मौजूद थीं। पुलिस ने सामान्य पूछताछ के बाद संचालक को चेतावनी देते हुए पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। पुलिस फोर्स ने ड्रिंक्स एंड बोर्ड, ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन DGP, Vibe, चाय-चुस्की आदि संदिग्ध जगहों पर भी छापा मारा। यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: RBI ने घटाया रेपो रेट, सस्ते होंगे लोन

वाराणसी में 40 स्पा सेंटर और कैफे संदिग्ध

शहर के करीब 40 ऐसे स्पा सेंटर और बार पुलिस की रडार पर हैं। जहां पर आपत्तिजनक गतिविधियां होने के इनपुट पुलिस को मिली है। पुलिस ने इन सभी सेंटरों की लिस्ट तैयार कर ली है। अफसरों के मुताबिक इन सेंटरों पर टीम बनाकर छापेमारी की जाएगी। वाराणसी में कैंट, सारनाथ, चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर, लंका थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्पा सेंटर हैं। इन क्षेत्रों में ओपन कैफे और अवैध हुक्काबार भी बड़ी संख्या में संचालित होते हैं। थाना पुलिस की मिली भगत से इनमें कई अवांछनीय गतिविधियों भी होती रहती हैं। पुलिस के आंकड़ों की माने तो 40 से अधिक कैफै-बार संवेदनशील हैं। जिनमें संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं मिलती रहती है। लंका क्षेत्र सबसे ज्यादा संदिग्ध है। छात्रा के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता हुक्का बार का मालिक और गैंग का मास्टरमाइंड है। वह सेक्स रैकेट भी चला रहा था। उसके सेंटर पर अभी ताला लगा हुआ है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसके सेंटर की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में पक्षकार बनने की अर्जी पर टली सुनवाई, यौन शोषण के दोषी को 20 साल की सजा

चाय आदि की दुकानों पर भी की पूछताछ

ACP गौरव कुमार ने ड्रिंक्स एंड बोर्ड, ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन DGP, Vibe, चाय-चुस्की आदि संदिग्ध जगहों पर पड़ताल की। यहां लोगों से पूछताछ की। सिगरा-चेतगंज के थानाध्यक्षों समेत सभी चौकी इंचार्ज को लगातार चेकिंग, सक्रियता और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि छात्रा से गैंगरेप के मामले में सिगरा के स्पा सेंटर का संचालक ही मुख्य आरोपी निकला है। उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 12 नामजद समेत 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में गोलीकांड, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या

No comments:

Post a Comment