वाराणसी: 22 मार्च 2025 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत विकास खंड चिरईगांव के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (स्वतः रोजगार) पवन कुमार सिंह ने की। बैठक में खंड विकास अधिकारी (B.D.O) वीरेंद्र नारायण द्विवेदी, सहायक विकास अधिकारी (ISB) दुर्गेश कुमार सिंह, जिला मिशन मैनेजर विक्रम सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर रमेश राव, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष सहित समूह की सभी सखी, बैंक सखी, आजीविका सखी, ICRP, FLCRP, FNHW की दीदियाँ उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में बीजेपी नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, खुद पुलिस को दी जानकारी
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड और जीरो पावर्टी लाइन के लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूहों (SHG) में जोड़ने और लोकोस (LOCOS) पर उनकी फीडिंग कराने पर जोर दिया गया। समूहों को RF (Revolving Fund), CIF (Community Investment Fund), CCL (Cash Credit Limit) और बैंक खाता खोलने जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
बैठक के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (SHGs) द्वारा 13 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन उपायुक्त NRLM और BDO ने किया। प्रदर्शनी में लगे प्रमुख स्टॉल और उत्पाद में जाग्रति समूह डुबकीयां – दोना-पत्तल, जय माँ शारदा SHG एवं उजाला SHG – अगरबत्ती, सीवों मीरा देवी – हार्पिक, मोकलपुर उदयबीर बाबा समूह – सोडा पाउडर फिनायल, उजाला SHG डुबकीयां – ताजी सब्जियाँ, ओम SHG सुल्तानपुर – मिट्टी की मूर्तियाँ, रेखा देवी सिओं – अचार, मुरब्बा, काशिका मसाला, मोमबत्ती, हाथकरघा साड़ी प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्पादों की खरीदारी भी की।
यह भी पढ़ें: बिहार दिवस पर भाजपा का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया
No comments:
Post a Comment