Latest News

Monday, March 24, 2025

48 घंटे के भीतर फाइनेंस कंपनी में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 1.16 लाख रुपये बरामद

वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा में 20-21 मार्च 2025 की रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने शाखा से दो मोबाइल फोन, एक सेफ लॉकर और उसमें रखे 1,29,060 रुपये चुरा लिए। घटना की सूचना शाखा प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई


यह भी पढ़ें: अब सीधे कर सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ से शिकायत, नोट करें ये नंबर

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। 22 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी बंगालीपुर के बावनबीघा बगीचे में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

अनुज, जो कि फाइनेंस कंपनी में काम करता था, को पता था कि 20 मार्च को शाखा में 1.29 लाख रुपये जमा हुए थे। उसने चोरी की योजना बनाई और अपने बुआ के बेटे विशाल कुमार को इस साजिश में शामिल कर लिया। विशाल ने अपने दो और दोस्तों, सचिन और धीरज को भी साथ मिला लिया। चोरी की रात, अनुज ने शाखा से बाहर निकलकर अपने साथियों को बुलाया। कुछ घंटे बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे और मिलकर तिजोरी उठा ले गए। चोरी के बाद अनुज वापस शाखा में आकर सो गया ताकि किसी को शक न हो। धीरज ने बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी, जिससे बाकी कर्मचारी बाहर न आ सकें। चोरी के बाद आरोपी बंगालीपुर के बावनबीघा बगीचे में तिजोरी छिपाकर पैसे बांट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

राजातालाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से 48 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा हुआ साथ ही चोरी हुए 1.16 लाख रुपये के साथ साथ तिजोरी और चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इस घटना के अनावरण में व०उ०नि० राजकुमार पाण्डेय, उ०नि० प्रदीप पाण्डेय, उ०नि० शैलेन्द्र सिंह, उ०नि० शिवबरन गौतम, हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर, कांस्टेबल लालजीत सरोज, धर्मेंद्र कुमार, जयहिंद और अर्जुन कुमार शामिल थे.

No comments:

Post a Comment