वाराणसी: बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से श्रद्धालु ऑटो से गिर गया और दूसरे डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना हरहुआ रिंग रोड चौराहे के पास हुई।
ऑटो में चार महिलाएं और दो पुरुष सवार थे, जो दर्शन के बाद अपनी बस की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो चालक कोईराजपुर की ओर बढ़ा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार एक पुरुष श्रद्धालु सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
No comments:
Post a Comment