वाराणसी: प्राधिकरण सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3 (वार्ड-दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक व कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर व नगवां) और जोन-5 (रामनगर व मुगलसराय) की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में 01 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक के कार्यों की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर उड़ाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इस अवसर पर अनुसचिव देवचंद राम, जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश, रोहित कुमार, राजू कुमार, जोन-4 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता सोनू कुमार, आदर्श निराला, जोन-5 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक कुमार यादव सहित मुख्य भवन लिपिक, विन्यास लिपिक एवं अन्य लिपिक उपस्थित रहे।
शमन मानचित्र की स्वीकृति:
जोन-3 में 13, जोन-4 में 15, जोन-5 में 11, कुल 39 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए।
शमन शुल्क वसूली:
तीनों जोनों द्वारा ₹2,83,10,574/- प्राधिकरण कोष में जमा किए गए।
जन शिकायतों की समीक्षा:
IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों पर असंतोषजनक प्रतिक्रियाओं (Negative Feedback) के समाधान पर विशेष चर्चा हुई।
अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई:
अनधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही अनाधिकृत पेट्रोल/डीजल/CNG फिलिंग स्टेशनों पर कार्रवाई और इनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई।
बकायेदारों की समीक्षा:
वार्ड स्तर पर टॉप-10 बकायेदारों की सूची पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित समाधान और राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment