Latest News

Tuesday, March 11, 2025

वाराणसी विकास प्राधिकरण में साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

वाराणसी: विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3 (दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक, कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर, नगवां) और जोन-5 (रामनगर, मुगलसराय) की 01 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



इस समीक्षा बैठक में अपर सचिव परमानंद यादव, जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता राजू कुमार, जोन-4 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, जोन-5 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक कुमार यादव, मुख्य भवन लिपिक, विन्यास लिपिक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारीयों को कहा साथ ही उन्होंने शमन मानचित्र की स्वीकृति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी जोनों के जोनल अधिकारीयों से बात किया जिसमे जोन-3 से 01, जोन-4 से 05 और जोन-5 से 02 कुल मिलाकर 08 मानचित्र स्वीकृत किये गए थे साथ ही शमन शुल्क की वसूली में जोन-3, 4 व 5 द्वारा कुल ₹1,01,74,962/- प्राधिकरण कोष में जमा किया गया था। जिस पर चर्चा एवं कार्यवाही की बात की गयी.


सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने IGRS पोर्टल पर जन शिकायतों की समीक्षा और नकारात्मक फीडबैक (Negative Feedback) के समाधान पर विशेष चर्चा किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई की भी समीक्षा किया और अनधिकृत पेट्रोल, डीजल, CNG फिलिंग स्टेशनों पर कड़ी कार्रवाई पर भी जोर दिया। इसके साथ विन्यास व भवन (वार्ड) के टॉप-10 बकायेदारों की समीक्षा एवं बकाया वसूली का निर्देश भी दिया। सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शमन शुल्क वसूली में तेजी लाएं, अनधिकृत निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करें और जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment