वाराणसी: चैत्र नवरात्रि और आगामी ईद-उल-फितर के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने रविवार को संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी की पूर्व संध्या पर वाराणसी में पहचान संवाद कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने गोलागड्ढा तिराहा से आदमपुर, हनुमान फाटक, छीत्तनपुरा, कोयला बाजार, मक्षोदरी, गायघाट, काल भैरव, मैदागिन चौराहा, नीचीबाग, बुनालाला से चौक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: बलिया में प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, युवती की मौत युवक का उपचार जारी
पुलिस बल को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण और 10 अप्रैल से शुरू होगा दस्तक अभियान, घर-घर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधिकारी उपस्थित
इस निरीक्षण/भ्रमण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) प्रज्ञा पाठक और प्रभारी निरीक्षक (आदमपुर/चौक) समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बिजली महापंचायत में उमड़ी कर्मचारियों एवं आमजनमानस की भारी भीड़
No comments:
Post a Comment