Latest News

Tuesday, March 18, 2025

मलदहिया में नगर निगम के दो दुकानों पर बकाया होने पर दुकान किया सील

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में मलदहिया स्थित नगर निगम की दो दुकानों पर दुकान का किराया जमा न करने के कारण सेल करते हुए ताला लगा दिया गया। 



राजस्व विभाग की टीम द्वारा मलदहिया क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दो दुकानों को सीज किया गया। दुकान नम्बर-23, दुकान मालिक का नाम- उमेश कुमार, बकाया धनराशि- रु0 51508
दुकान नम्बर-24, दुकान मालिक का नाम- राजेन्द्र मोहन सिंह, बकाया धनराशि- रु0 73756 था। इन दोनों आवंटित दुकानदारों को किराया जमा करने हेतु पूर्व में नोटिस जारी की गई थी, परंतु दुकानदारों के द्वारा किराया जमा नहीं किया गया दुकान का किराया जमा न करने पर आज दोनों दुकानों पर ताला बंद कर अपने कब्जे में ले लिया गया।

No comments:

Post a Comment