वाराणसी: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों और महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के चोरी हुए 90 मोबाइल को कैंट जीआरपी और आरपीएफ ने बरामद किया है। इसमें आईफोन समेत विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन हैं। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ-2025: कुंभ का आर्थिक और राजनीतिक शास्त्र
ये है मामला
आरोपी की पहचान पटना के आलमगंज महराजगंज के मीना बाजार निवासी रवि कुमार के रूप में हुई। यह प्रयागराज से सड़क मार्ग से कैंट स्टेशन पहुंचा और पिट्ठू बैग में रखे मोबाइल को लेकर ट्रेन से बिहार जाने के फिराक में था। मोबाइल की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव ने बताया कि होली के मद्देनजर चेकिंग के दौरान रवि कुमार को प्लेटफार्म संख्या 7 से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के 90 मोबाइल बरामद हुए। इसमें अधिकतर मोबाइल महाकुंभ मेला से चोरी किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जनपद के केंद्रों पर पिछले तीन महीने में 96,555 बच्चों का किया गया टीकाकरण
दो हजार में खरीदा था एक मोबाइल
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम की पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि वह महाकुंभ में चोरी की मोबाइल खरीदा है। कुछ चोरी भी किए हैं। एक मोबाइल दो हजार रुपये में खरीदा था। यह सभी मोबाइल को पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए निकला था। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव, दरोगा राज बहादुर यादव, अश्विनी आदि रहे।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे सस्ता इलाज देने वाला देश भारत - आयुष मंत्री
No comments:
Post a Comment