Latest News

Wednesday, March 05, 2025

पत्रकार ने धमकी देने वाली प्रधानाध्यापक के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी से किया लिखित शिकायत

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के चुकहा ग्राम सभा के प्राइमरी स्कूल में दिनांक 01 मार्च 25 को स्कूल के बच्चों से साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा था जिस पर वही के स्थानीय पत्रकार विशाल कुमार की नजर पड गयी. जिसका फोटो खीच कर विशाल कुमार ने अपने सहयोगी पत्रकारों को भेज दिया और उनके सहयोगी पत्रकारों ने वो फोटो खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया.


जिस पर संज्ञान लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को कारण बातों नोटिस जारी कर दिया. जिससे नाराज प्रधानाध्यापक ने 04 मार्च 25 को मोबाइल फ़ोन पर बात करके पत्रकार विशाल कुमार को स्कूल में बुलाया. जब पत्रकार विशाल कुमार स्कूल में पहुचे तो प्रधानाध्यापक ने उनसे कहा कि आपने यह फोटो क्यों अधिकारीयों के पास भेजा है और नाराज होते हुए कहने लगी की गन्दगी बच्चे करते है तो साफ़ कौन करेगा.



इस पर पत्रकार विशाल कुमार ने कहा कि उसके लिए हर ग्राम सभा में सफाईकर्मी की नियुक्ति हुई है. ये उनका काम है बच्चो का नही. इस पर प्रधानाध्यापक और नाराज हो गयी. उन्होंने पत्रकार को धमकाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित में माफ़ीनामा देने का दबाव बनाने लगी. चुकी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे और पठन पाठन का कार्य शोर शराबे की वजह से बाधित हो सकता था इस लिए पत्रकार विशाल कुमार ने प्रधानाध्यापक के सवालों का जबाब दिए वापस आ गए और इसकी लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीती सिंह से किया है. 


तो खण्ड शिक्षा अधिकारी प्सेरीती सिंह जब हमने इस मामले में बात किया तो उन्होंने बताया कि बच्चो से साफ सफाई के मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजी गयी और उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानाध्यापक को इसके पहले भी कई बार इसी तरह के व्यव्हार को लेकर नोटिस भेजी जा चुकी है लेकिन इस तरह से किसी पत्रकार को धमकाना गलत है इस पर आज भी उनको नोटिस भेजेंगे और जबाब से संतुष्ट नहीं होने की दशा में उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

No comments:

Post a Comment