Latest News

Saturday, March 08, 2025

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौबेपुर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त शहबान अली पुत्र खचाहे अली डुढुवा, थाना चौबेपुर, वाराणसी उम्र: करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहृता सकुशल बरामद कर लिया. 


यह भी पढ़ें: चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के द्वारा 33 यूनिट ब्लड का किया डोनेशन

घटना का विवरण

पीड़िता के भाई द्वारा दिनांक 28.02.2025 को थाना चौबेपुर में दी गई शिकायत के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग बहन को अभियुक्त शहबान अली पुत्र खचाहे अली ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस पर मु.अ.सं. 124/2025 के तहत धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 5(ठ)/6 पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: बीएचयू के सहयोग से टीकाकरण को मिलेगी गति, अहम बैठक सम्पन्न

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी और उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे. चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment