Latest News

Tuesday, March 11, 2025

राज्यपाल ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कमिश्नरी सभागार में विविध नवीन कार्यों का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग साथी पोर्टल का शुभारंभ किया गया तथा 600 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण भी सुनिश्चित किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में स्थित लगभग सभी दो हजार से ज्यादे ऑगनवाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण आज पूरा हो जायेगा। उन्होंने 1998 में अपने गुजरात सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री के दौरान ऑगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी सभी को दी। 


यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार पर चर्चा

उन्होंने कहा कि किस प्रकार गांव की महिलाओं को केंद्रों में वरीयता दी गयी ताकि कार्यों को गति दी जा सके। उन्होंने केंद्रों पर अच्छे से खाने पकाने, बच्चों को पौष्टिक आहार देने को कहा ताकि बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने बेटा-बेटियों में भेदभाव को भी आड़े हाथों लेते हुए बच्चियों को शिक्षित करने तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने तथा बच्चियों के भविष्य की जिम्मेदारी संभालने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव का कोई बच्चा नहीं छूटने पाये, ये सभी भी सामूहिक जिम्मेदारी है की बच्चों को केंद्रों तक पहुंचाये। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को किया ध्वस्त

उन्होंने ऑगनवाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर, सीडीपीओ तथा कार्यकत्रियों को अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने को कहा। कार्यकत्रियों को बच्चियों के स्वास्थ परीक्षण, उनके खेल, योग, आदि पर ध्यान देते हुए विद्यालयों में लगातार हेल्थ कैंप लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मजबूत होना चाहिये तभी परिवार आगे बढ़ेगा। महिलाएं किसी बीमारी को छुपाएं नहीं, जानकारी होते ही तुरन्त उसके उपचार हेतु प्रयास करें ताकि ससमय उसका इलाज किया जा सके। आज एनएसई द्वारा भी एक समझौता किया गया है जिसमें महिलाओं को भी शेयर मार्केट की भी जानकारी दी जायेगी की किस प्रकार पैसे को कैसे निवेश करें ताकि उसका उचित लाभ मिल सके। उन्होंने सभी को इसकी जानकारी देने को कहा ताकि आमजनों को भी इसका लाभ मिल सके जिससे वो अपने परिवार को आगे ले जा सकें। 

यह भी पढ़ें: कांशीराम आवासीय योजना में पार्कों का सौंदर्यीकरण – हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से मिलेगा नया रूप

उन्होंने प्रशासन के प्रयास संस्कार की पाठशाला की भी तारीफ करते हुए इसको और आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने दिव्यांग साथी पोर्टल पर शकुंतला पुनर्वास विश्वविद्यालय को भी जानकारी उसमें अंकित करने को कहा ताकि लोगों को उक्त विद्यालय की जानकारी हो सके जिससे दिव्यांग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने एसबीआई, गेल, एनएसई को वाराणसी में सुदृढ़ीकरण के कार्य पूरे होने के बाद अब नये जिलों की केन्द्रों को सुदृढ़ करने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने बताया की अयोध्या में कुल नये 75 ऑगनवाड़ी केंद्र बनने की शुरुआत हुई है। जहां भी केंद्र नहीं है वहाँ ऑगनवाड़ी केंद्र बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: होली तक चिकित्सकों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त - सीएम योगी

राज्यपाल द्वारा ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर "संस्कार की पाठशला" हेतु स्वैच्छिक सेवाएँ दे रहे 05 महानुभावों को प्रशंसा पत्र देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रशासन के प्रयास से शुरू की गयी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संस्कार पाठशाला का में श्रीमती कांति देवी जिनके द्वारा बच्चों को सिलाई, कड़ाई, बुनाई सिखाई जाती है। पूर्व सैनिक समसुदिन द्वारा बच्चों को अनुशासन, सुशीला देवी द्वारा गायन तथा तारा देवी द्वारा सिगरा पाठशाला पर पढ़ाई-लिखाई सिखाकर बच्चों को संस्कारित किया जाता है। राज्यपाल के संबोधन से पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा राज्यपाल को मातृत्व एवं ममता की खान बताते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गयी। उन्होंने राज्यपाल के गुजरात में कराये गये कार्यों के तरफ भी सबका ध्यान दिलाया। सदस्य विधान परिषद धर्मेद्र सिंह द्वारा राज्यपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आज के पावन पर्व रंगभरी एकादशी की बधाई देते हुए केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु उनके प्रयास की सराहना की गयी। 

यह भी पढ़ें: पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, सीएम से एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग

जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभिन्न एमओयू हस्तांतरण, आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण तथा दिव्यांग साथी पोर्टल शुभारंभ के लिये सभी को बधाइयां दी गयी। उन्होंने जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने सभी को रंगभरी एकादशी की बधाई दी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में प्रदेश की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने बच्चों के बचपन को संवारने में आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रयास की भी सराहना की। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार पर चर्चा

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा तथा एनएसई के मुख्य नियमन अधिकारी अंकित शर्मा द्वारा पुस्तक तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर माननीय राज्यपाल का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए राज्यपाल के प्रति वाराणसी में इतने सारे एमओयू के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि किस प्रकार केंद्रों के सुदृढ़ीकरण से बच्चों की संख्या भी केंद्रों पर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज लांच हुए दिव्यांग साथी पोर्टल से दिव्यांग लोगों को सभी सुविधाओं का लाभ एक पोर्टल पर मिलेगी। अकाउंटिंग सिस्टम से महिला समूहों को अपने लेखा-जोखा में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि एनएसई के पोर्टल से सभी को स्टॉक एक्सचेंज की जानकारी मिलेगी जिससे उनको भविष्य में अच्छे करियर की राह आसान होगी। एसबीआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पर किये जा रहे कार्यों की तारीफ की गयी। राज्यपाल द्वारा नित नए नवाचार हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को किया ध्वस्त

कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा माननीय राज्यपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते बताया गया कि आईसीडीएस में वाराणसी लगातार प्रथम स्थान रखता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत एनएसई, एसबीआई, गेल के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: कांशीराम आवासीय योजना में पार्कों का सौंदर्यीकरण – हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से मिलेगा नया रूप

No comments:

Post a Comment