Latest News

Monday, March 24, 2025

दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

नई दिल्ली: पुलिस ने पहाड़गंज इलाके के 3 होटलों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। जिसमें उज्बेकिस्तान की महिला सहित कुल 23 लड़कियां छुड़ाई गईं। 




फूड डिलीवरी की तर्ज पर इन्हें ऑन डिमांड होटलों तक पहुंचाया जाता था।इनसे जबरन ये काम कराने वाले 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

पकड़े गए आरोपी।नूरशेद आलम (21), मोहम्मद राहुल आलम (22), अब्दुल मन्नान (30), तौसीफ रेक्सा, शमीम आलम (29), मोहम्मद जरुल (26) और मोनिश (26) के रूप में हुई है।

No comments:

Post a Comment