Latest News

Saturday, March 01, 2025

राजातालाब पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत राजातालाब पुलिस ने अपहरण के मुकदमे में वांछित अभियुक्त शुभम श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम कुसवाड़ा, थाना सुरियावा, जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया।


यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस महाअभियान के सहारे मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर धांगड़ वीर बाबा मंदिर, वीरभानपुर के पास से मु.अ.सं. 20/25, धारा 137(2), 87 वीएनएस में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजब सिंह थाना राजातालाब, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय और महिला उपनिरीक्षक मानसी यादव थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे. इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment