वाराणसी: पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण रोकने और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई का अभियान लगातार जारी है। तीसरे दिन भी पुलिस ने 29 लाउडस्पीकर और 07 डीजे के खिलाफ कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: सीवीओ ने जाल्हूपुर में बने पशु शवदाहगृह का किया निरीक्षण
पुलिस की अब तक की कार्रवाई में कुल 108 लाउडस्पीकर जब्त किये गए और 19 डीजे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी साथ ही संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी भी जारी की गयी.
यह भी पढ़ें: पत्रकार ने धमकी देने वाली प्रधानाध्यापक के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी से किया लिखित शिकायत
यदि आपके क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से लाउडस्पीकर या डीजे बजाया जा रहा है, तो आप इसकी शिकायत निम्नलिखित नंबरों पुलिस कंट्रोल रूम: 9454401645, डायल-112 और नजदीकी थाने पर कर सकते हैं. साथ ही आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: दुकान का किराया जमा नही करने पर होगी तालाबन्दी
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे ध्वनि प्रदूषण से संबंधित नियमों का पालन करें और उल्लंघन की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें: भोजुबीर से पाण्डेयपुर तक शहरी सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार हेतु बहुप्रतीक्षित परियोजना पर बैठक आयोजित
No comments:
Post a Comment