Latest News

Tuesday, March 18, 2025

कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुचे लखनऊ सचिवालय के भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार

वाराणसी: शिवपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की शिकायत पर लखनऊ से आए अधिकारि ने मंगलवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा के किनारे स्थित गांवों में अवैध खनन की जांच की। उनके साथ आये कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ढाब क्षेत्र सहित गंगा नदी के किनारे के लोगों ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर ट्रैक्टरों के माध्यम से चल रहे अवैध खनन की शिकायत करते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की थी। 


यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां

लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी से किया। जिसके उपरांत मंगलवार को लखनऊ के पंचम तल स्थित सचिवालय में तैनात भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार ने जिला खनन अधिकारी प्रशान्त शर्मा को साथ लेकर गंगा नदी के किनारे स्थित गांव परनापुर, लूंठा कला, लूंठा खुर्द व सरसौल में खनन की जांच की। 

यह भी पढ़ें: गाजीपुर जेल में चलता था PCO, जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित

इसकी जानकारी मिलने पर सम्बन्धित गांवों के ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अवैध खनन का विरोध करते हुए कहा कि रात भर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों की आवाज से नींद दुर्लभ हो गई है। जिला खनन अधिकारी को फोन पर सूचना देने पर शिकायत लीक हो जाती है इसलिए अधिकारियों के आने से पहले ही खनन बन्द कर लोग भाग जाते हैं। यह सुन जिला खनन अधिकारी प्रशान्त शर्मा ने कहा कि हम तो पता चलते ही मौके पर पहुचने की कोशिश करते है और अपने आने से पहले इसकी सूचना पुलिस को भी देते है लेकिन हमें समय पर पुलिस से कोई भी मदद नही मिलती है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, वाराणसी एशिया का इकलौता शहर होगा

शासन से आए अधिकारि ने लोगों की बात सुनकर अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर लोगों के बतलाने के आधार पर अवैध खनन में संलिप्त कुछ लोगों का नाम भी चिन्हित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान विजय तिवारी, प्रवीण सिंह रघुवंशी, मंटू सिंह, गौरव सिंह,नवीन मिश्रा, अतुल सिंह, टुनटुन सिंह, सीरी सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: मलदहिया में नगर निगम के दो दुकानों पर बकाया होने पर दुकान किया सील

No comments:

Post a Comment