लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नागरिक अब अपनी शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा सकते हैं। राज्य सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर और अन्य संपर्क माध्यम उपलब्ध कराए हैं।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिल्ली सरकार के रिटायर्ड अफसर की डंडे से पीटकर हत्या, पुत्रवधू पर शक
शिकायत दर्ज कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके यूपी के नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिस पर सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी। इसके आलावा अगर आप सीधे मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करना चाहते है तो सीएम योगी के डायरेक्ट नंबर 9454404444 पर कॉल करके या मैसेज भेजकर शिकायत या सुझाव सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाए जा सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो आप मुख्यमंत्री योगी की आधिकारिक वेबसाइट yogiadityanath.in पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके आलावा आप 'सीएम योगी आदित्यनाथ संपर्क' ऐप के जरिए भी शिकायत कर सकते।
यह भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में बीजेपी नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, खुद पुलिस को दी जानकारी
No comments:
Post a Comment