Latest News

Monday, March 31, 2025

वाराणसी की निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

वाराणसी: निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी (PS) के रूप में नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा (IFS) 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं।


यह भी पढ़ें: अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ मंगलवार से चलेगा अभियान

DOPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में अपनी नई भूमिका संभालेंगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईदगाहों वह मस्जिदों में ईद की नमाज

विदेश मंत्रालय से लेकर PMO तक सफर

निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। निधि तिवारी की यह उपलब्धि वाराणसी के लिए गर्व की बात है।

No comments:

Post a Comment