Latest News

Friday, March 21, 2025

नगर निगम द्वारा 13 शराब की दुकानों को बकाया जमा न करने पर दुकान किया सील

वाराणसी: दिनांक 21.03.2025 को नगर निगम सीमान्तर्गत देशी/अंग्रेजी शराब / बीयर शॉप व मॉडल शॉप जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु देय लाइसेन्स शुल्क नहीं जमा किया गया के विरुद्ध वसूली एवं सीलिंग की कार्यवाही हेतु मनोज कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त / विभागाध्यक्ष (अनुज्ञप्ति) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एक दुकान को सीज किया गया जिसके उपरान्त दुकानदार द्वारा देय धनराशि जमा कर दिया गया शेष छः दुकानदारों द्वारा मौके पर बकाया धनराशि जमा किया गया। अभियान के दौरान कुल रु0-6,74,000. 00 कैश, 1,71,000 चेक, कुल धनराशि रू0-8.45.000 की वसूली हुई।



दुकानों की सीलिंग की कार्यवाही के दौरान राजीव लोचन पाठक, अनुज्ञप्ति अधिकारी, सन्तोष भारती, वरिष्ठ लिपिक, सुशील सिंह, अनुज्ञप्ति लिपिक, एस०बी० सिंह, प्रवर्तन दल, लक्ष्मीकान्त, अनुज्ञप्ति निरीक्षक 2 व कृष्ण मोहन भारती, धर्मेन्द्र कुमार, मारकण्डेय तिवारी, नखडू, अनिल सोनकर इत्यादि उपस्थित रहे।


सील किये गए दुकानों में अंग्रेजी शराब परेड कोठी, बीयर शॉप-परेड कोठी, अंग्रेजी शराब घौसाबाद, बीयर शॉप-मकबूल आलम रोड, मॉडल शॉप-पाण्डेयपुर, देशी शराब-वरुणापुल, देशी शराब-वरुणापुल, अंग्रेजी शराब-वरुणापुल, बीयर शॉप-भवानीपुर लमहीं, बीयर शॉप-शुद्धिपुर, बीयर शॉप-राजाबाजार, होटल इण्डिया-बार, होटल इण्डिया सहित उपरोक्त दुकानों पर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment