लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा टल गया। दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश की गई थी, लेकिन ट्रेन चालक की सतर्कता से यह योजना विफल हो गई। शनिवार सुबह हरदोई के पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और बड़े पत्थर रखे गए थे, जिससे ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। गनीमत रही कि ट्रेन पत्थर से टकराने के बावजूद सुरक्षित निकल गई।
यह भी पढ़ें: राजातालाब पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। पुलिस ने इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद रेलवे ट्रैक की गहन जांच की गई और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 7:35 बजे जब दून एक्सप्रेस हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी चालक को ट्रैक पर कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। रेलवे पटरी पर लोहे का नट और बड़े पत्थर रखे गए थे, जिससे ट्रेन डिरेल हो सकती थी। हालांकि, ट्रेन की स्पीड कंट्रोल में थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस महाअभियान के सहारे मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस और आरपीएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सुराग इकट्ठा किए, जिससे इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा किया जा सके।
दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि ये दोनों किशोर हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर रेलवे ट्रैक पर पत्थर और नट रखने के पीछे मकसद क्या था।
यह भी पढ़ें: IMF ने भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर जताया भरोसा
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ट्रेन के पत्थर से टकराने के कारण इंजन को मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही, जिसके बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें: अक्षम और असंवेदनशील योगी सरकार के कुप्रबंधन और दुर्व्यस्था पर जनता की आस्था भारी पड़ गई
No comments:
Post a Comment