Latest News

Sunday, March 30, 2025

बलिया में प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, युवती की मौत युवक का उपचार जारी

बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित महावीर लॉज में रविवार को युवक व युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती की मौत हो चुकी है, जबकि युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा व सीओ सिटी श्यामकांत भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया। 


यह भी पढ़ें: अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण और 10 अप्रैल से शुरू होगा दस्तक अभियान, घर-घर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम चक उमरगंज निवासी जमील अहमद (30) पुत्र अबुल कलाम आजाद गाजीपुर की नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन खान (29) के साथ प्रेम करता था। सूत्रों की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। इससे लड़के के परिवार वाले नाराज थे। दोनों तीन दिन से होटल में रह रहे थे। रविवार को मैनेजर द्वारा रात्रि करीब 8 बजे पुलिस को सूचना दिया गया कि लॉज के कमरा नं. 204 के दरवाजे अंदर से नहीं खुल रहा है। न ही कोई हरकत हो रही है।

यह भी पढ़ें: बिजली महापंचायत में उमड़ी कर्मचारियों एवं आमजनमानस की भारी भीड़

इस सूचना पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला गया तो अन्दर बेड पर युवक युवती अचेत मिले। मैनेजर की जानकारी एवं लॉज के रिकॉर्ड के आधार पर युवक युवती की शिनाख्त हुई। जमील अहमद अहमद ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जबकि नेहा अचेत पड़ी थी। पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया। पुलिस हर विन्दु पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पूरे नवरात्र में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मीट, मछली, मुर्गे की दुकाने रहेंगी बन्द

No comments:

Post a Comment