वाराणसी: जिले में गुरुवार की रात 2468 स्थान पर होलिका जलाई जाएगी। इनमें से सर्वाधिक 939 होलिका कमिश्नरेट के वरुणा जोन में और सबसे कम 734 होलिका काशी जोन में जलाई जाएगी। गोमती जोन में 794 होलिका जलाई जाएगी। होलिका दहन के बाद रात में सड़कों, गलियों या गंगा घाटों पर जो कोई हुड़दंग करता मिलेगा, उसकी होली हवालात में बीतेगी।
पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में होलिका दहन के 54 स्थान संवेदनशील हैं। होली के मद्देनजर गत एक मार्च से सोमवार तक कमिश्नरेट की पुलिस 46 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व में होलिका दहन और होली के दौरान हुए विवाद से संबंधित मुकदमों के 77 अभियुक्तों का सत्यापन किया जा चुका है।
29 जोन में बांट कर ड्रोन से होगी निगरानी
होली के दिन जिले को 29 जोन और 79 सेक्टर में बांट कर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। होली के मद्देनजर जिले भर में 83 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। होली के लिए 54 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आमजन से अपील है कि आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे।
No comments:
Post a Comment