Latest News

Wednesday, March 05, 2025

दुकान का किराया जमा नही करने पर होगी तालाबन्दी

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बकायेदारों के विरूद्ध जारी अभियान में उत्तर रेलवे को दुलहिन जी, नेहरू मार्केट में उत्तर रेलवे को दुकान नम्बर-11, 12, 13 आवंटित है, जिसका क्षेत्रफल 250.92 वर्गमीटर है। इन दुकानों में रेलवे द्वारा मालागोदाम के रूप में संचालित किया जाता है। 



उत्तर रेलवे के द्वारा आज तक दुकान का कोई किराया जमा नही किया गया है। किराया जमा नही होने की दशा में किराया बढ़कर तेरह लाख का बकाया हो गया है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा दिनांक-10 फरवरी एवं 20 फरवरी 2025 को बकाया किराया जमा करने हेतु उत्तर रेलवे के सहायक मण्डल अभिंयता को नोटिस जारी की गयी थी, परन्तु अभी तक किराया जमा नही किया गया है। 


सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा आज पुनः जाकर रेलवे को अवगत कराया गया कि यदि उनके द्वारा दिनांक-06.03.2025, कल तक किराया जमा नही किया जाता है तो तीनों दुकानों पर तालाबन्दी करते हुये दुकान को सील कर दिया जायेगा तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुये किराया वसूल किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment