वाराणसी: काशी समेत देशभर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। सोमवार की सुबह वाराणसी में ज्ञानवापी और नदेसर स्थित जामा मस्जिद समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शांतिपूर्ण आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर को लेकर वाराणसी पुलिस अलर्ट, अपर पुलिस आयुक्त ने संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण
ज्ञानवापी समेत सभी मस्जिदों में सुबह से जमाजी पहुंचने लगे थे। इसके बाद लोगों ने नमाज अदा की और गले मिलकर एक- दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान अधिकारियों फ्लैग मार्च निकाला। जिले में हर जगह शांति और सौहार्द का माहौल है।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी की पूर्व संध्या पर वाराणसी में पहचान संवाद कार्यक्रम आयोजित
ईद की नमाज के दौरान क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। एडिशनल सीपी (क्राइम) राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर
ईद उल अजहा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिशों को रोकने के लिए पुलिस विशेष निगरानी रख रही है।
No comments:
Post a Comment