वाराणसी: लगातार गंगा में पर्यटकों के डूबने की सूचना सामने आ रही। पिछले एक सप्ताह में 6 लोगों की अलग-अलग घाट पर डूबने से मौत हो गई या फिर जलपुलिस की तत्परता से उन्हें बचा लिया गया है। ऐसे ही एक घटना रविवार को हुआ। बताया जा रहा अस्सी घाट से नाव लेकर गंगा पार गए हरियाण के दो युवक गंगा में डूब गए। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची। काफी तलाश के बाद दोनों का शव पानी से निकला।
यह भी पढ़ें: 48 घंटे के भीतर फाइनेंस कंपनी में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 1.16 लाख रुपये बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से 4 दोस्त काशी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। दर्शन से पहले सभी वाराणसी के अस्सी घाट से नाव करके गंगा पार स्नान करने गए थे। स्नान करते-करते दो युवक गहरे पानी में चले गए उन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किया लेकिन वह डूब गए।
दो युवाओं की डूबने से हुई मौत
डूबने वाले युवकों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी 22 वर्षीय अनुराग, 23 वर्षीय एस. शर्मा बताया जा रहा हैं। सभी पढ़ाई करते थें। युवकों को जब बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मित्र घोषित कर दिया परिवार के लोगों को इसकी सूचना दे दी गई।
गंगा में सुरक्षित करें गंगा स्नान
जल पुलिस के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बनारस के सभी महत्वपूर्ण गंगा घाट पर लगातार लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि वह गहरे पानी में जाकर स्नान न करें जलस्तर कम होने के कारण पानी अचानक गहरा हो गया है जिसके कारण बहुत आगे जाकर स्नान करने से ऐसी घटनाएं हो रही है। जल पुलिस ने काशी आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि वह बैरिकेटिंग के आगे जाकर स्नान न करें।
No comments:
Post a Comment