Latest News

Sunday, March 02, 2025

सलारपुर के शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीज देख रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

वाराणसी: नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मरीजों को देखकर दवा दे रहा है। तैनात स्टाफ नर्स अनुपस्थित है। नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नोडल डा०अमित सिंह का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी को साफसफाई के कार्य के लिए तैनात किया गया है। मरीज को दवा दे रहा है तो गलत है। दिखवा लेते हैं।


यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौटते समय डंपर ने आटो में मारी टक्कर, सड़क पर गिरे श्रद्धालु को रौंदा

आपको बता दें कि सलारपुर में पहले से ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन बना है। उसके बाद भी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर सलारपुर का संचालन किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है। यहीं नहीं यहां पर तैनात स्टाफ नर्स सपना सिंह की जगह शनिवार को पहुंचे मरीजों को वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी आलोक कन्नौजिया ही देखकर दवा दे रहा था। पूछने पर कहा कि जो जानता हूं। वह दवा दे देता हूं। स्टाफ नर्स के बारे में बताया कि वह अवकाश पर है।

यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टला! दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, दो संदिग्ध गिरफ्तार

नोडल अधिकारी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर डा० अमित सिंह से पूछा गया तो कहे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मरीज देखकर दवा नहीं दे सकता है। वह तो साफसफाई के लिए रखा गया है। स्टाफ नर्स अवकाश पर होगी।दिखवाते हैं। जब हमने सीएमओ को फोन मिलाया तो एडिशनल सीएमओ ने फोन उठाया। 

यह भी पढ़ें: राजातालाब पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

उन्होंने कहा कि जांच करवायेंगे। रघुनाथपुर से दवा लेने पहुंचे मुरारी मौर्य और तुलसीदास का कहना है कि हम दो दिन से आ रहे हैं। यहां पर डाक्टर या स्टाफ नर्स कोई मिलता ही नहीं है। सलारपुर पार्षद हनुमान प्रसाद का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र बना है उस पर ताला बंद है। स्वास्थ्य विभाग उसके बाद भी किराये पर नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित करा रहा है। इस बात को नगर निगम सदन की बैठक में उठाऊंगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस महाअभियान के सहारे मतदाताओं को पार्टी से जोड़ेगी

No comments:

Post a Comment