वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के जाल्हूपुर ग्राम सभा में नवनिर्मित पशु शवदाहगृह का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वाराणसी डा० रविन्द्र सिंह राजपूत ने पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव संग बुधवार को नवनिर्मित पशु शवदाहगृह का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: पत्रकार ने धमकी देने वाली प्रधानाध्यापक के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी से किया लिखित शिकायत
पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा० आर ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नवनिर्मित पशु शवदाहगृह का सीवीओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलापंचायत के अवर अभियंता राकेश से संचालन में आ रही परेशानियों व आवश्यकताओं का प्रस्ताव बनाकर जिलापंचायत के माध्यम से शासन को भेजने के लिए कहा। मौके पर डीआरडीए के प्रतिनिधि, पैरावेट सतीश सिंह, राजन सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: दुकान का किराया जमा नही करने पर होगी तालाबन्दी
आपको बता दें कि जाल्हूपुर में मृत पशुओं के निस्तारण हेतु जिला पंचायत द्वारा पशु शवदाहगृह लगभग एक वर्ष पूर्व से बनकर तैयार है। लेकिन उसमें कुछ तकनीकी खामियों के चलते उसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।
No comments:
Post a Comment