Latest News

Wednesday, March 05, 2025

पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदौली से 9 रेलवे अफसरों और 17 लोको पायलटों को गिरफ्तार किया, मौके से 1.17 करोड़ रुपये किए जब्त

चंदौली: रेलवे भर्ती और प्रमोशन परीक्षा में बड़े घोटाले का खुलासा करते हुए CBI ने यूपी के चंदौली जिले से 9 रेलवे अफसर और 17 लोको पायलटों को गिरफ्तार किया है। CBI की जांच में सामने आया कि रेलवे की प्रमोशन परीक्षा थी, जिसमें रेलवे के अफसरों ने पेपर लीक कर लोको पायलटों को दिया और इसके बदले उनसे मोटी रकम वसूली।


यह भी पढ़ें: अगर सरकारी अस्पताल में कतार से चाहते हैं बचना, तो “आभा” करेगा आपकी मदद

CBI के द्वारा गिरफ्तार किये गए इन अधिकारीयों में सुशांत पाराशर, इंदुप्रकाश, एन.के. वर्मा, आर.एन.एस. यादव, अजीत सिंह, अनीश कुमार, नित्यानंद यादव, कृष्ण और सूर्यनाथ  शामिल हैं साथ ही CBI ने इस गड़बड़ी में शामिल 30 सॉल्वर (धोखाधड़ी से परीक्षा देने वाले) को भी कस्टडी में लिया है।

आपको बता दें कि CBI ने रेलवे परीक्षा घोटाले को लेकर 8 स्थानों पर छापेमारी की और कुल 1.17 करोड़ रुपये बरामद किए। CBI सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसी घोटाले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। यह घोटाला रेलवे में भर्ती और प्रमोशन को लेकर चल रही धांधली को उजागर करता है। इस खुलासे से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है और CBI आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment