Latest News

Sunday, March 23, 2025

CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई की विशेष अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। करीब 4 साल 4 महीने की जांच के बाद, CBI ने अपनी रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है।



क्या कहा CBI ने?
CBI की जांच के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या अपराध की संभावना नहीं पाई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि यह आत्महत्या का मामला था और इसमें किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

कैसे शुरू हुआ था मामला?
14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर आरोप लगे कि उन्होंने सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया। इसके बाद, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और आखिर में CBI ने इस मामले की जांच की।


एम्स की रिपोर्ट में भी हत्या की संभावना से इनकार
CBI की फॉरेंसिक जांच के दौरान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में हत्या की संभावना को खारिज कर दिया था। एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि सुशांत की मौत दम घुटने (Asphyxia) की वजह से हुई और यह आत्महत्या का मामला है।

सुशांत के परिवार के पास क्या विकल्प हैं?
CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब सुशांत के परिवार के पास मुंबई की अदालत में "प्रोटेस्ट पिटीशन" दाखिल करने का विकल्प है। यदि परिवार को CBI की जांच से असहमति होती है, तो वे अदालत से दोबारा जांच की मांग कर सकते हैं।

रिया चक्रवर्ती ने क्या कहा?
CBI की क्लीन चिट मिलने के बाद अब रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगे सभी आरोप खत्म हो गए हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती पहले ही कह चुकी थीं कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया था।


क्या CBI की क्लोजर रिपोर्ट से खत्म हो जाएगा यह मामला?
हालांकि, CBI ने अपनी जांच पूरी कर ली है, लेकिन यदि सुशांत के परिवार या अन्य किसी पक्ष को इस रिपोर्ट से आपत्ति होती है, तो अदालत में इस पर आगे बहस हो सकती है। अब अदालत यह तय करेगी कि CBI की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या किसी अन्य ऐंगल से दोबारा जांच का आदेश दिया जाए।

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है, जबकि सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों और उनके परिवार के लिए यह फैसला निराशाजनक हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या परिवार इस रिपोर्ट को चुनौती देता है या मामला यहीं खत्म हो जाता है।

No comments:

Post a Comment