वाराणसी: विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार कांशीराम आवासीय योजना, सेंट्रल जेल रोड, वाराणसी में स्थित पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से जारी है। इस पहल के तहत स्थानीय निवासियों को हरियाली और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर पार्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: होली तक चिकित्सकों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त - सीएम योगी
नवीनीकरण किए जाने वाले पार्क:
- आंबेडकर पार्क (फेज-01)
- ग्रीन पार्क (फेज-01)
- ब्लॉक-05 के सामने स्थित पार्क
- पानी टंकी के पास स्थित पार्क
सौंदर्यीकरण और सुधार कार्य:
- बोरिंग एवं जल व्यवस्था का उन्नयन (कार्य प्रगति पर)
- बाउंड्री वॉल और प्लास्टर कार्य
- पाथवे निर्माण एवं नवीनीकरण
- पेंटिंग और सफाई अभियान
- नई बेंचों की स्थापना
- आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था
इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद पार्क अधिक आकर्षक, सुरक्षित और उपयोगी बनेंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को सुकून भरा, हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा। वर्तमान में बोरिंग का कार्य तेजी से संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
VDA की पहल से निवासियों को मिलेगा लाभ
इस योजना के अंतर्गत पार्कों का सौंदर्यीकरण न केवल हरियाली को बढ़ावा देगा बल्कि लोगों के लिए बेहतर सार्वजनिक स्थल भी प्रदान करेगा। VDA का यह प्रयास क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।
यह भी पढ़ें: चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के द्वारा 33 यूनिट ब्लड का किया डोनेशन
No comments:
Post a Comment