सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में एक दर्दनाक हत्याकांड सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। इस वारदात में 11 साल की बेटी श्रद्धा, 6 साल का बेटा देवांश और 4 साल का बेटा शिवांश की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस खौफनाक घटना के बाद, आरोपी योगेश रोहिला ने खुद पुलिस को फोन कर बताया, "मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है।" इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच, योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। योगेश रोहिला मौके पर ही मौजूद था और भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। तो वही पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के असली कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: मलिहाबाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी अजय कुमार ढेर
इस हत्याकांड से गंगोह कस्बे के लोग सदमे में हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, योगेश रोहिला को एक सुलझे हुए व्यक्ति के रूप में जाना जाता था, लेकिन उसने ऐसा जघन्य अपराध क्यों किया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा।
No comments:
Post a Comment