वाराणसी: बेसिक शिक्षा के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने एवं रचनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी 45 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सारनाथ स्थित होटल एच.एच.डब्लू. में आयोजित किया गया, जिसमें लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ.) के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक और डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम एवं उपहार प्रदान किए।
कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण भोला, सभी ए.आर.पी. एवं एल.एल.एफ. की टीम उपस्थित रही। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना और शिक्षकों को प्रेरित करना था।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने देखा भीड़ प्रबन्धन करने की रूप रेखा
इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अकादमिक रिसोर्स पर्सन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को भविष्य में भी इसी तरह निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुचे लखनऊ सचिवालय के भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार
डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी जिले को एक "निपुण जनपद" बनाने के लिए सभी शिक्षकों को टीम वर्क के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां
No comments:
Post a Comment