Latest News

Monday, March 03, 2025

महाकुंभ के पावन अवसर पर एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी हुए सम्मानित

वाराणसी: महाकुंभ के पावन अवसर पर पलट प्रवाह के दौरान एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी द्वारा भीड़ को मार्ग दिखाने, यात्रियों की सहायता करने, पुलिस की मदद करने और त्वरित सेवा प्रदान करने के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


यह भी पढ़ें: सलारपुर के शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीज देख रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने का कारण

  • महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।

  • यात्रियों को सुरक्षित मार्गदर्शन देने एवं त्वरित सहायता प्रदान करने में अग्रणी रहे।

  • पुलिस बल को सुचारू रूप से समन्वित कर सेवा कार्यों को सुगम बनाया।

पुलिस आयुक्त का बयान

पुलिस आयुक्त ने कहा कि एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी का यह सराहनीय कार्य अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत है और इसी तरह की तत्परता और सेवा भाव से महाकुंभ के दौरान सुगमता बनी रहेगी। पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा एवं सेवा कार्य सुचारू रूप से जारी है।

यह भी पढ़ें: बड़ा रेल हादसा टला! दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, दो संदिग्ध गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment