वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रिजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर 35 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जाँच की गई है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चिकित्सालय में आने वाली 55 महिलाओं के बीपी एवं शुगर की भी जांच की गई.
यह भी पढ़ें: बीएचयू के सहयोग से टीकाकरण को मिलेगी गति, अहम बैठक सम्पन्न
इसके अलावा चिकित्सालय के सेमिनार हाल में सीपीआर कैसे दिया जाये? किसको एवं कब दिया जाये? इस विषय पर विस्तृत रूप से सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ एएनएम एवं जीएनएम के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को राजकीय चिकित्साधिकारी डॉ शिवशक्ति द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिससे नर्सिंग संवर्ग की समस्त महिलाएं लाभान्वित हुई। इस कार्यक्रम में लगभग 105 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: कैम्प में लगभग 10,000 महिलाओं के हीमोग्लोबिन की हुई जाँच
उक्त अवसर पर चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के द्वारा 33 यूनिट ब्लड का भी डोनेशन रक्त केंद्र में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों सहित भारी संख्या में एनजीओ के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: जनता की सुविधा हेतु 1 घंटे बढ़ाया गया निबंधन कार्यालयों का समय-स्टांप मंत्री
No comments:
Post a Comment