Latest News

Friday, February 21, 2025

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद, पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें रहीं प्रमुख

वाराणसी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने गुरुवार को सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 24 मामले महिला आयोग के पास आए, जिनमें सबसे अधिक शिकायतें पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थीं।


यह भी पढ़ें: सीडीओ ने आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा, लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश

नीलम प्रभात ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाए। उन्होंने किरण सोसायटी से संबंधित एक विशेष मामले पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि पूर्व में की गई जांच में कई तथ्यात्मक त्रुटियाँ पाई गई हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि संपूर्ण और निष्पक्ष जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें: ब्लाक स्तरीय राइज इ-लर्निंग एप का प्रशिक्षण प्रारम्भ

मीडिया से बातचीत के दौरान नीलम प्रभात ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन से महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में लाखों संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: मानदेय बढ़ेगा, फ्री इलाज भी मिलेगा

इस जनसुनवाई में महिला थानाध्यक्ष, जिला प्रोबेशन अधिकारी और वन स्टॉप सेंटर सहित कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनसुनवाई में शामिल हुए। महिला आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का समाधान त्वरित और प्रभावी रूप से किया जाए, जिससे महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में युवक महिला ट्रैफिक पुलिस से उलझा, पुलिस ने वाहन किया सीज

No comments:

Post a Comment