नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-303 से आए तीन भारतीय यात्रियों को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दुर्लभ और विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल नशे और अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
22 सांप, 23 छिपकली और 14 कीड़े बरामदजब कस्टम अधिकारियों ने इन यात्रियों के चेक-इन बैग की जांच की, तो वे चौंक गए। बैग के अंदर 22 अलग-अलग प्रजातियों के सांप, 23 दुर्लभ छिपकलियां और 14 जहरीले कीड़े मिले। इसके अलावा, मकड़ियों और अन्य दुर्लभ प्रजातियों के जीव भी बरामद किए गए। अधिकारियों ने तुरंत इन तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया और मामले की सूचना वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दी।
गिरफ्तार यात्रियों से पूछताछ जारी
अधिकारियों के अनुसार, इन तस्करों का उद्देश्य इन जीवों को भारत में अवैध रूप से बेचकर भारी मुनाफा कमाना था। कुछ जीवों का इस्तेमाल पारंपरिक औषधियों और नशे के लिए किया जाता है, जबकि अन्य दुर्लभ जीवों की काले बाजार में ऊंची कीमत मिलती है। फिलहाल, तीनों आरोपियों को जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
वन्यजीव तस्करी पर सख्ती जरूरीभारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत इस तरह की तस्करी एक गंभीर अपराध है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को लंबी सजा और भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। कस्टम विभाग और सुरक्षा एजेंसियां अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन तस्करों के पीछे कौन सा बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हो सकता है हाथ
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का हाथ हो सकता है, जो एशियाई और अफ्रीकी देशों से दुर्लभ जीवों की तस्करी कर उन्हें विभिन्न बाजारों में बेचते हैं। कस्टम अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment