Latest News

Tuesday, February 04, 2025

लोक शिकायत निवारण में वाराणसी मंडल प्रथम स्थान पर

वाराणसी: लोक शिकायत निवारण (IGRS) में उत्तर प्रदेश में वाराणसी मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश शासन की ओर से जनवरी माह की रिपोर्ट में वाराणसी मंडल को पूरे यूपी में पहले स्थान पर रखा गया है। वाराणसी को आईजीआरएस पोर्टल में प्रथम रैंक मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मार्गदर्शन से प्राप्त हुई  है। 


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी द्वारा प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करने के बाद भी सचिव ने लाखों की धनराशि निकाली

मंडलायुक्त ने कहा है कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले संदर्भों का निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से करने के लिए एक प्रारूप बनाया गया है। इस प्रारूप को पूरे मंडल में लागू किया गया, जिससे कि आख्याओं की गुणवत्ता बेहतर हुई है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकला में युवक की हत्या, गैस गोदाम के पास मिला शव

मंडलायुक्त ने स्वयं इसके लिए पूरे मंडल के जिम्मेदार मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों की बैठक लेकर कठोर रुख अपनाते हुए सुधार करने को कहा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर सतत मॉनीटरिंग की गयी तथा यह सुनिश्चित किया गया कि मंडलायुक्त पोर्टल पर प्रतिदिन सवेरे 11 बजे तक तथा शाम 6 बजे पुन: लंबित प्रकरणों की संख्या शून्य हो, इसलिए जहां निस्तारण उचित नहीं पाया गया उन प्रकरणों को आख्या प्राप्ति के कुछ ही घंटों भीतर अनुमोदित कर दिया गया। जहां शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार संभव प्रतीत हुआ उन प्रकरणों में तत्काल उसी दिन आख्या पोर्टल पर वापस जांचकर्ता अधिकारी को प्रेषित की गयी ताकि दोबारा जांच कर प्रभावी निस्तारण किया जाये।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 और बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

No comments:

Post a Comment