Latest News

Monday, February 10, 2025

सराफा की दुकान में घुसे बदमाशों की तलाश में लगी वाराणसी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसीटीवी

वाराणसी: जैतपुरा में आभूषण की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों की तलाश में जैतपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। शनिवार को पुलिस टीम ने जैतपुरा के साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसी कैमरों का फुटेज खंगाला।


यह भी पढ़ें: इलाज से पहले ही हादसे ने ले ली जान..., एंबुलेंस से आ रहा था परिवार

इसके अलावा पुलिस क्षेत्र के संदिग्ध युवकों की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि सराफ हर्ष की दुकान में लूट की कोशिश करने वाले पिछले तीन-चार दिनों से दुकान की रेकी कर रहे थें। दोनों बदमाशों को अच्छे से पता था कि दुकान पर हर्ष अकेले बैठता है और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दोपहर का वक्त सटिक है, लेकिन सराफ हर्ष सोनी के साहस के आगे बदमाशों को पिछे हटना पड़ गया। 

यह भी पढ़ें: 10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी

घटना के संबंध में एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवक भी पुलिस की रडार पर हैं। उधर, हर्ष सोनी के साथ उसका परिवार इस वारदात से सहमा हुआ है। हर्ष के पिता आनंद सोनी ने बताया कि घटना के बाद से वह अपने बेटे को दुकान पर भेजने में डर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका द्वारा हथकड़ी प्रवासी भारतीयों के नहीं हमारे और आपके हाथ में लगी है!

No comments:

Post a Comment