वाराणसी: विकास प्राधिकरण (VDA) ने मुगलसराय स्थित होटल "रिंगस लग्जरी" को सील कर दिया है। होटल के मालिक राखी जैन पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के अवैध रूप से चौथी मंजिल का निर्माण कराया था। यह कार्रवाई नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण कार्य को रोकने में विफल रहने के कारण की गई। होटल को सील करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गंगा स्नान और व्रत से पुण्य की प्राप्ति, 12 फरवरी को मनाया जाएगा महास्नान का पर्व
होटल का उद्घाटन हुआ था 8 दिन पहले
होटल "रिंगस लग्जरी" का उद्घाटन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे। मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ममेरी बहन हैं और हाल ही में बिग बॉस सीजन 17 की सेकेंड रनरअप भी रही थीं।
VDA का सख्त रुख
विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी और बिना अनुमति के किए गए निर्माण कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल प्रशासन द्वारा मांगी गई अनुमति न मिलने के कारण होटल के चौथे मंजिल के निर्माण पर कार्रवाई की गई है। VDA ने होटल मालिक को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इस निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। यह घटना शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई को और उजागर करती है।
No comments:
Post a Comment