Latest News

Friday, February 21, 2025

महाकुंभ के कारण प्रयागराज में टलीं यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। 24 फरवरी को होने वाली 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं प्रयागराज में स्थगित कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है, साथ ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा की है।


यह भी पढ़ें: अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, 500 किलो गांजा बरामद

स्थगित परीक्षाएं और कारण
24 फरवरी को दो शिफ्ट (सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में परीक्षाएं आयोजित होनी थीं। 10वीं की हिंदी प्रारंभिक एवं हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है।

महाकुंभ के चलते प्रयागराज में यातायात बाधित है, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचने में कठिनाई हो सकती थी। महाकुंभ में अब तक 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जिससे भारी भीड़ और जाम की स्थिति बनी हुई है। इस निर्णय से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली होगी।

यह भी पढ़ें: ब्लाक स्तरीय राइज इ-लर्निंग एप का प्रशिक्षण प्रारम्भ

नई परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा स्थगित करने के साथ-साथ नई परीक्षा तिथि की जानकारी भी दी गई है। स्थगित परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पूर्व निर्धारित शिफ्ट में ही आयोजित होंगी।

No comments:

Post a Comment