वाराणसी: थाना जैतपुरा पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। 12 फरवरी 2025 को पुलिस की मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी मो० शोएब और फहीम शेख को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों अपराधियों पर सर्राफा व्यवसायी से मारपीट और लूट के प्रयास का आरोप था।
यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मो० शोएब के पास से एक अवैध तमन्चा और दो खोखा कारतूस बरामद किए। इस ऑपरेशन को पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम के अभियान के तहत अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों को लेकर तमिल निवासियों संग की बैठक, 15 फरवरी को होगा मुख्य आयोजन
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस ऑपरेशन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपनी तत्परता और सफलता की सराहना की है।
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने गंगा आरती के नाम पर धन उगाही करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का दिया आदेश
यह ऑपरेशन थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस ने भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की टीम ने अथक प्रयास कर परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को खोजकर परिवार से मिलाया
No comments:
Post a Comment