वाराणसी: थाना लंका एवं ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 500 किलो अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है, बरामद किया गया। तस्कर ट्रक के केबिन में बनाए गए गुप्त स्थान और एक कार में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद, पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें रहीं प्रमुख
गिरफ्तार तस्करों की पहचान शेषमणी पटेल उर्फ देवराज पटेल (प्रयागराज) और सुभाष चंद्र मिश्रा उर्फ भगत (प्रयागराज) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 82,200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मैक्सवेल अस्पताल के पास डाफी सर्विस लेन से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: ब्लाक स्तरीय राइज इ-लर्निंग एप का प्रशिक्षण प्रारम्भ
गिरफ्तारी एवं बरामदगी का विवरण
बरामद मादक पदार्थ: 500 किलो गांजा (20 बोरियों में रखा)
वाहन: कंटेनर ट्रक (CG04NC7420) और महिंद्रा XUV 500 (UP70EV8648)
अन्य सामान: 4 मोबाइल फोन, 82,200 रुपये नकद
No comments:
Post a Comment