वाराणसी: नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और मे भारत के संयुक्त तत्वावधान में चौबेपुर के सिंहवार गांव में दो दिवसीय अन्तर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, ग्राम प्रधान विकास यादव, प्रधानाचार्य कमलेश यादव, अनीता यादव, और पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक राकेश यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति। इस दौरान अजय कुमार मौर्य, रविंद्र सिंह यादव और पंकज मौर्या भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह आयोजन युवा पीढ़ी के लिए खेल भावना को बढ़ावा देने और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें खेलों में नई दिशा मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment