Latest News

Thursday, February 20, 2025

ब्लाक स्तरीय राइज इ-लर्निंग एप का प्रशिक्षण प्रारम्भ

वाराणसी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ बनाने एवं टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु राइज (रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल इनहैंसमेंट) इ-लर्निंग प्लेटफार्म विकसित किया गया है। जिसमें जेएसआई संस्था द्वारा सहयोग किया जा रहा है| इस इ-लर्निंग एप का उद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु  उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि करना है| ब्लाक बडागांव एवं पिंडरा में यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है, तथा  गुरुवार को ब्लाक चोलापुर, हरहुआ एवं अराजीलाइन में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरबी यादव, डॉ नवीन सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  डॉ संतोष कुमार एवं एचइओ शिखा श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता एवं मनोज कुमार  के द्वारा प्रदान किया गया| इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी.



यह भी पढ़ें: शराब के नशे में युवक महिला ट्रैफिक पुलिस से उलझा, पुलिस ने वाहन किया सीज

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुये ब्लाक स्तरीय समस्त टीका कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है|  जिसमें एएनएम, सीएचओ स्टाफ नर्स एवं महिला पर्यवेक्षकों (एलएचवी) को सम्मिलित किया गया है| राइज इ-लर्निंग एप टीकाकरण कर्मियों को उनके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि के साथ-साथ टीकाकरण में गुणवत्ता प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: 36 दिनों में सावन से चार गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे विश्वनाथ धाम, अब महाशिवरात्रि पर टूटेगा रिकॉर्ड

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण में टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए राइस इ-लर्निंग प्लेटफार्म किस तरह से कार्य करता है, इसमें शामिल मॉड्यूल किस तरह से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण कौशल में वृद्धि हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान करता है, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया| प्रशिक्षकों ने बताया कि राइस इ-लर्निंग प्लेटफार्म  में कुल पांच माड्यूल हैं। प्रशिक्षणार्थी को सभी 5 मॉड्यूल को पूर्ण करना जरूरी है। एक मॉड्यूल को पूरा करने के 15 दिन बाद दूसरा मॉड्यूल शुरू होगा। इस तरह 5 मॉड्यूल 75 दिन के अंदर पूर्ण होगा। प्रशिक्षण के उपरांत इस एप को 1 मार्च से लाइव कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित

प्रशिक्षण में अधीक्षक डॉ आरबी यादव, डॉ नवीन सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार एवं  स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, मनोज कुमार, एएनएम, सीएचओ, स्टाफ नर्स एवं महिला पर्यवेक्षक (एलएचवी) सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर DGP ने दिए विशेष निर्देश 

No comments:

Post a Comment