प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने और उन्हें बेचने के आरोप में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्जवल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के कारण प्रयागराज में टलीं यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
अपराध और गिरफ्तारी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी ऐसे वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचकर पैसा कमा रहे थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में इस तरह की घटनाएं समाज में अशांति फैलाने का प्रयास हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment