वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए आए लोगों की सहायता के लिए मंदिर न्यास तत्पर है। न्यास के अधिकारी व कार्मिक श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करने में पूरी निष्ठा से जुटे हैं। इसकी एक बानगी बुधवार को दिखने को मिली।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला, बजट और नीतियों पर उठाए सवाल
श्री काशी विश्वनाथ धाम में व्यवस्था का जायजा लेने निकले न्यास के अधिकारियों को राजस्थान के आनंदपुर से आया परिवार दर्शन के बाद उनसे बिछड़ी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को खोजने में परेशान दिखा। मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर बुजुर्ग महिला को खोजने के लिए न्यास की टीम को लगाया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ, गंगा स्नान और संत रविदास जयंती... भीड़ के तिहरे दबाव से वाराणसी में जाम हुआ विकराल
इसके बाद धाम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर महिला को ट्रेस किया। इसके बाद काफी खोजबीन कर दशाश्वमेध घाट से उन्हें खोजकर धाम में लाकर परिवार से मिलाया गया। बिछड़ी बुजुर्ग महिला को अपने पास पाकर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस परिवार ने महादेव की कृपा से बुजुर्ग महिला के मिलने की बात कहते हुए न्यास के अधिकारियों का आभार जताया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर किया गया निरीक्षण, सुरक्षा और सुगमता पर दिया गया विशेष ध्यान
No comments:
Post a Comment