Latest News

Monday, February 10, 2025

इलाज से पहले ही हादसे ने ले ली जान..., एंबुलेंस से आ रहा था परिवार

वाराणसी: लंका थाना के मलहिया इलाके में एक निजी स्कूल के सामने अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। एंबुलेंस सवार मरीज उमाराम (58) मढ़ौरा दुर्गावती कैमूर (बिहार) के रहने वाली की मौत हो गई।


यह भी पढ़ें: 10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी

स्कॉर्पियो में छह युवक सवार थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहे युवक की पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका द्वारा हथकड़ी प्रवासी भारतीयों के नहीं हमारे और आपके हाथ में लगी है!

रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि गाड़ी चलाने वाला हिरासत में लिया गया नाबालिक है। चुनार (मिर्जापुर) का रहने वाला है। एंबुलेंस में सवार मृतक उमाराम चंदौली में एक निजी अस्पताल में भर्ती था। लंका इलाके में सीटी स्कैन कराने के लिए आया था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के झांसे में 80 लाख की साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment